Asli Awaz

अशोका बिरयानी की सभी ब्रांच सील, गैर इरादतन हत्या का केस, देर रात मिलने पहुंचे डिप्‍टी CM विजय शर्मा, मुआवजे पर माने परिजन

रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अशोका बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत का मामला 37 घंटे बाद सुलझ गया. होटल में लाश के साथ प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजन के बीच आधी रात को गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे. उन्होंने परिजनों को होटल मालिक समेत प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने अशोका बिरयानी के मालिक समेत चार लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

इसके साथ ही अशोका बिरयानी प्रबंधन दोनों कर्मचारियों के परिजन को 15-15 लाख रुपए मुआवजा देगा. आजीवन 15-15 हजार रुपए महीने गुजारा भत्ता भी देना होगा. इसके बाद परिजन शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव रवाना हो गए.

18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली कि अशोका बिरयानी सेंटर में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है. शुरुआत में बताया गया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए. जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए.

आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद दूसरे कर्मचारियों को भी नीचे उतारा गया. उन्होंने गटर में उतरकर दोनों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों कर्मचारियों नीलकमल पटेल और डेविड साहू को एक निजी हॉस्पिटल भिजवाया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

CAPTCHA