Asli Awaz

उन सभी को जवाब मिल चुका है… पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की जीत पर राहुल गांधी का एक्स पर पोस्ट

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक-2024 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर लिया है. इस तरह उन्होंने फाइनल में जगह और मेडल पक्का कर लिया है. इतना ही नहीं सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं.

उनकी इस जीत और कीर्तिमान से देश में उत्साह है. सभी उनको बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा, एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है, जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है.

पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है

राहुल ने इस पोस्ट में आगे कहा, आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशायी पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैम्पियंस की यही पहचान है. वो अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.

 

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी विनेश फोगाट को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है.

 

इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है. उनके फाइनल में पहुंचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई. फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA