Asli Awaz

नहीं रहे अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान, हार्ट अटैक ने ली एक्टर की जान

मनोरंजन जगत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के नाम से मशहूर टीवी अभिनेता फिरोज खान का निधन हो गया है. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. भाबी जी घर पर हैं अभिनेता फिरोज खान ने गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश स्थित बंदायू में आखिरी सांस ली. उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम छा गया है.

अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया. वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

CAPTCHA