राजुला तालुका के बारपाटोली गांव के एक युवक ने दुकान में पार्टनरशिप छोड़कर दूसरे पार्टनर को सात लाख देने की मांग की. जिसपर पार्टनर के पिता और एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और उसके सिर पर एसिड फेंककर भाग गए. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
युवक पर एसिड अटैक की घटना राजुला तालुका के बारपाटोली गांव के शिवाभाई बालूभाई लखनोत्रा (उम्र 39) के साथ हुई. वह अपने दोस्त के साथ मिनी ट्रैक्टर में कपास लादकर राजुला यार्ड के लिए निकला था. जब वह नवी बारपाटोली से राजुला जाते हुए भुतड़ा दादा के मंदिर के पास पहुंचा, तो समधियाला के बिजल लक्ष्मणभाई वाघ और एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए और उसे रोका.
बिजल वाघ सिद्धू ने हाथ में ली हुई बोतल से शिवाभाई पर तेजाब फेंक दिया. जिससे उसके हाथ-पैर गंभीर रूप से घायल हो गए. नकाबपोशों से लैस अज्ञात लोगों ने उसका पीछा किया और वह अपनी बाइक से कटार गांव की ओर भाग गया. घायल शिवाभाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसने पुलिस को बताया कि बिजल वाघ के बेटे मुकेश के साथ वह राजुलामा में कपड़े की दुकान चलाता है. पार्टनरशिप छोड़ने पर मुकेश पर 12 लाख रुपये बकाया थे. उस समय पांच लाख का भुगतान किया गया था और बाकी 7 लाख की उगाही कर लेते थे. उनके मन पर हमला हुआ और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
शिवाभाई लखनोत्रा ने शिकायत में कहा कि बिजलभाई ने पहले भी सात लाख की रंगदारी के लिए पुलिस को आवेदन दिया था और ये हमला इस शर्त पर हुआ कि उसने ये पैसे किसी रिश्तेदार के जरिए देने की बात कही थी.