Asli Awaz

राधिका के गाउन में ल‍िखे अनंत अंबानी जज्बात, किसने बनाया ये खास गाउन? बोलीं- नाती-पोतों को दिखाऊंगी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ड्रीमी लव स्टोरी कॉलेज के दिनों में शुरू हो गई थी. दोस्ती के इस रिश्ते को अब शादी का नाम मिलने वाला है. जुलाई 2024 में उनकी ग्रैंड वेडिंग प्लान्ड है. बीते दिनों कपल का सेकंड प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. 29 मई से 1 जून तक इटली में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ. यहां फिल्म जगत के सितारे भी पहुंचे थे. अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी की अब तस्वीरें सामने आई हैं.

राधिका ने पहना खास गाउन

वैसे तो राधिका हर इवेंट में स्टनिंग लग रही हैं. लेकिन पहले इवेंट में उन्होंने यूनीक कस्टमाइज गाउन पहना, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. होने वाली दुल्हन राधिका ने Robert Wun का डिजाइनर गाउन पहना. ताउम्र ये गाउन राधिका के लिए स्पेशल रहेगा क्योंकि इस पर उन्होंने अनंत अंबानी के लव लेटर पर प्रिंट कराया है. अपनी लेडीलव राधिका के 22वें जन्मदिन पर अनंत ने इसे लिखा था. इस आउटफिट में लॉन्ग ट्रेल है जिसपर अनंत की राधिका के लिए फीलिंग्स को प्रिंट किया गया है.

अनंत का लव लेटर कराया प्रिंट

राधिका ने अपने इस खास लुक को लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स संग टीमअप किया है. लाइट मेकअप, ओपन-पिन स्ट्रेट हेयर के साथ लुक को और भी ग्लोइंग बनाया है. इस गाउन की खासियत बताते हुए राधिका ने vogue से बातचीत में कहा- अनंत ने मेरे जन्मदिन पर ये लॉन्ग लव लेटर लिखा था. इसमें बयां कि मैं उनके लिए क्या मायने रखती हूं. मैं इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोकर रखना चाहती थी. मैं अपने बच्चों, नाती-पोतों को दिखाना चाहती हूं. उन्हें बताऊंगी कि हमारा प्यार ऐसा था.

12 जुलाई को होगी शादी

अनंत-राधिका की शादी की बात करें तो, 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में दोनों सात फेरे लेंगे. वेडिंग हिंदू रीति रिवाजों से होगी. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद इवेंट होगा. जहां सभी मेहमान और घरवाले न्यूलीवेड कपल को ब्लेस करेंगे. 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है. तीन दिनों तक चलने वाले शादी के इस फंक्शन में फिल्मी सितारे भी नजर आ सकते हैं. फैंस राधिका और अनंत को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखने को बेताब हैं. यकीनन कपल की ग्रैंड वेडिंग सालों तक याद रखी जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

CAPTCHA