Asli Awaz

Indigo एयरलाइन की एक और छलांग, 30 Airbus ए 350-900 विमानों का दिया ऑर्डर

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो ने 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है. इसके जरिए बजट एयरलाइन इंडिगो वाइड-बॉडी एयरक्रॉफ्ट सेगमेंट में एंट्री करेगी. आज यानी 25 अप्रैल को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.

एयरलाइन ने बताया कि इन विमानों में रोल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजन लगे हैं. इंडिगो को उम्मीद है कि इन वाइड-बॉडी एयरक्रॉफ्ट की डिलीवरी 2027 से शुरू हो जाएगी. इसके जरिए एयरलाइन को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी. ये विमान फ्यूल एफिशिएंट होते हैं.

30 विमानों की खरीद के अलावा, इंडिगो ने 70 अतिरिक्त A350 विमानों की खरीद के अधिकार के लिए भी हस्ताक्षर किए हैं. नए विमानों से एयरलाइन अल्ट्रा-लॉन्ग-डिस्टेंस फ्लाइट ऑपरेट कर पाएगी. इससे यह एयर इंडिया के साथ सीधे कॉम्पिटिशन में आ जाएगी.

इंडिगो के पास 350 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है. अपने बेड़े के साथ इंडिगो रोजाना 1900 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है. ये एयरलाइन 81 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 32 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कवर करती है.

भारत में सबसे ज्यादा 60% मार्केट शेयर इंडिगो के पास ही है, जो साल 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है.

इंडिगो के शेयर ने इस साल अब तक (YTD) में 28.25% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में शेयर 58.36% चढ़ चुका है. आज इंडिगो का शेयर 2.08% की तेजी के साथ 3,820 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है.

Q3FY24 यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिगो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 110.7 % बढ़कर ₹2,998 करोड़ रहा. पिछले साल की समान तिमाही में इंडिगो ने 1,422.6 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

Q3FY24 में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.26 % बढ़कर 19,452 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 14,933 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी ने तीसरी तिमाही में टिकट बेचकर ₹17,157 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इसमें करीब 30.30% की ग्रोथ हुई है.

CAPTCHA