Asli Awaz

प्याज का रस लगाने से बालों का झड़ना कम होता है!

प्याज के रस के फायदे
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक दिन में दो बार प्याज का रस लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल भी मोटे होने लगते हैं. प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को पतला होने और झड़ने से बचाता है. और बालों के रोम को दोबारा मजबूत बनाता है.

प्याज का छिलका
प्याज के छिलके में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं. इसलिए इसके छिलके को अगर आप पानी में उबालकर उसके पानी से बाल धोने और स्कैल्प लगाने से आपके बाल जड़ से मजबूत हो जाएंगे.

प्याज का रस और नारियल तेल
बालों को तेज ग्रोथ के लिए दो चम्मच प्याज के रस में उतना ही नारियल तेल मिलाकर सिर की मालिश करें. ऐसा करने के करीबन 1 घंटे बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें.

मेहंदी में प्याज का रस
मेहंदी को प्याज के रस के साथ मिलाकर लगाने से ग्रे हेयर की समस्या कम होती है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही वह जड़ से मजबूत होते हैं.

प्याज और आंवले का रस
विटामिन सी से भरपूर आवले के रस में प्याज का रस मिलाकर लगाने से स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या से राहत मिलती है और बालों को वॉल्यूम मिलता है.

अलसी और प्याज
अलसी और प्याज के रस को अलसी के पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से आप घर बैठे बालों में होममेड केराटिन कर सकते हैं.

मेथी और प्याज
प्याज के रस में मेथी पीसकर मिला ले और सिर की मालिश कर दें. इस पेस्ट को थोड़ी देर लगा रखना दें फिर अच्छी तरह शैंपू कर लें. बालों से जुड़ी कैसी भी समस्या हो सब दूर होगी.

शहद
प्याज के रस को शहद के साथ मिक्स करके स्कैल्प पर 1 घंटे के लिए लगाएं, फिर अच्छी तरीके से शैंपू से धो लें.

करी पत्ता और प्याज
प्याज के रस में कड़ी पत्ता पेस्ट मिलकर इस पेस्ट को स्कैल्प मेहंदी की तरह अप्लाई करें और करीबन 1 घंटे बाद इसे धो लें.

CAPTCHA