अरबपति कारोबारी गौतम अडानी से जुड़े मामले में अमेरिका के अंदर अरेस्ट वारंट जारी होने की पुष्टि हो गई है. अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर इस वारंट को अनसील भी कर दिया गया है.
सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और अमेरिकी अदालत ने उसे खोल भी दिया है. वारंट को इसलिए खोला गया है ताकि विदेशी कानून प्रवर्तन को ये दस्तावेज मुहैया कराए जा सकें. अमेरिका अदालत के जज रॉबर्ट एम लेवी ने यह वारंट 31 अक्टूबर 2024 को खोलने के आदेश दिए थे.
बता दें कि न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ने गिरफ्तारी वारंट को खोलने के लिए एक आवेदन किया था. आवेदन में गौतम अडानी के खिलाफ अभियोग को आंशिक रूप से खोलने और विदेशी कानून प्रवर्तन को ये दस्तावेज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गिरफ्तारी वारंट खोलने की मांग की गई थी.
अमेरिकी न्याय विभाग और SEC ने आरोप लगाया है कि अडानी ने अपनी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को एक सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की.
क्यों अमेरिका में घिरे गौतम अडानी?
सबसे पहले बात कर लेते हैं अमेरिका में गौतम अडानी किन आरोपों में घिरे हैं. तो बता दें कि अमेरिका में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटी रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगा है.