नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की नई विधायक दल की नेता आतिशी ने एलजी को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब उपराज्यपाल समय देंगे जिसके बाद सरकार का गठन होगा.
दरअसल, आज अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की हुई बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई. इसके बाद आतिशी का नाम नए सीएम के लिए ऐलान किया गया. आतिशी केजरीवाल के काफी भरोसेमंद हैं. 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था.
दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी आतिशी
आम आदमी पार्टी ने पहली बार वर्ष 2020 में आतिशी को कालकाजी विधानसभा से अपने तत्कालीन विधायक अवतार सिंह कालका का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया था. तब चुनाव जीतकर आतिशी पहली बार विधायक बनीं थी. फिर केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद साल 2023 में इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया. इसके बाद उन्हें शिक्षा, लोक निर्माण, कानून, राजस्व, बिजली, सर्विससेज जैसे महत्वपूर्ण 11 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब वह सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.