Asli Awaz

फ्रिज खोलते ही लगा करंट तो छटपटाने लगी मां, बचाने दौड़ी बेटी भी चपेट में आई, दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में फ्रिज में करंट उतरने से मां और बेटी दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय शायदा फ्रिज में रखे आम को निकालने गई थी और जैसे ही दरवाजा खोला वह फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आ गई. मां को फ्रिज में चिपके देख, बेटी अफसाना खातून (30) उसे बचाने दौड़ी लेकिन वह भी करंट का शिकार हो गई. मिनट भर के अंदर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

दरअसल, अफसाना अपनी छोटी बहन की मई में हुई शादी में शामिल होंने मायके पहुंची थी. तभी से यह मायके में रह रही थी. इस बीच बुधवार दोपहर को हुई घटना में उसकी जान चली गई. सूचना पर रुद्रपुर कस्बे के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि, घर वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. लिहाजा पुलिस ने पंचनामा कर मां-बेटी के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

बता दें कि रुद्रपुर नगर पंचायत अंतर्गत आजाद नगर वार्ड निवासी इस्तखार अंसारी की पान की दुकान है और वह भंडारी का काम भी करते हैं. इनकी तीन बेटियां रुखसाना खातून, अफसाना खातून, शकीना खातून और एक बेटा सलीम है. मई में छोटी बेटी शकीना का निकाह था जिसमें इनकी दोनों बेटियां रुखसाना और अफसाना शामिल होने आई थीं। निकाह के बाद रुकसाना अपने ससुराल चली गई थी और जिसकी शादी हुई थी शकीना वह भी अपने ससुराल चली गई थी. लेकिन अफसाना अपने मायके में ही थी. दो-चार दिनों में वह भी अपने ससुराल वापस जाने की तैयारी में थी कि अचानक यह दर्दनाक घटना हो गई.

पुलिस के मुताबकि बुधवार की दोपहर शायदा फ्रिज से आम निकालने के लिए जैसे ही गई वह उसमें चिपक गई. यह देख बेटी अफसाना मां को बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई. अफसाना का बेटा भी इस घटना में झुलस गया लेकिन वह ठीक है. इस हादसे में मां-बेटी दोनों की ही मृत्यु हो गई. बारिश के बीच फ्रिज में करंट उतर आया था.

सूचना पर सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस की माने तो घरवालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद सिर्फ पंचनामा कर पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतका का बेटा दुबई में है. फिलहाल, उसका इंतजार किया जा रहा है.

CAPTCHA