Asli Awaz

चाची कर रही थी गंदा काम, मासूम बच्ची ने देखा, रेप के बाद प्रेमी संग मिलकर की 5 साल की बच्ची की हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चाची ने अपने आशिक के साथ मिलकर मासूम भतीजी की हत्या कर दी. भतीजी ने चाची को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों ने मिलकर भतीजी का गला दबाकर हत्या की थी. शव को बोरे में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया है.

पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है. घटना बीती 12 मई की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी चाची और उसके आशिक के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. भतीजी ने दोनों को एक साथ गंदी हरकतें करते हुए देख लिया था. पोल खुलने के डर से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. केस को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. पहले मृतक बच्ची के चाचा से शक के आधार पर पूछताछ की गई थी.

SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर के गागलहेडी थाना क्षेत्र के भाभरी गांव में 12 मई को सचिन की 5 साल की मासूम बच्ची संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी. परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे. घंटों की खोजबीन के बाद भी जब मासूम का कोई पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने 12 मई की रात को ही मासूम की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. पहले पुलिस को बच्ची के चाचा विकास पर शक हुआ. उससे पूछताछ की गई.

पुलिस ने शक के आधार पर विकास के घर की तलाशी ली. उसके किचन में कुछ संदिग्ध चीज पुलिस को मिली. आगे की जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. इसी दौरान पुलिस को विकास के घर के पीछे से एक बोरा मिला, जिसमें बच्ची का शव था. पुलिस ने शक पर विकास की पत्नी वर्षा को हिरासत में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गई. उसने अपना जुर्म कुबूल कर पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी वर्षा का शुभम नाम के युवक से पिछले 5 साल से प्रेम संबंध चला आ रहा था. दोनों एक दूसरे से मिला करते थे. 12 मई को वर्षा से मिलने के लिए उसके घर पर शुभम आया हुआ था. इसी दौरान वर्षा की भतीजी घर में आ गई. उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. भतीजी को देख वर्षा डर गई. कहीं उसकी पोल न खुल जाए इस डर से उसने भतीजी को दबोच लिया. दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

भतीजी की हत्या करने के बाद पहले उसके शव को बोरे में बंद कर घर में रख लिया. उसने बताया कि जब पुलिस भतीजी की तलाश कर रही थी तब उसने किचिन के रोशनदान से बोरे में बंद शव मको घर के पीछे फेंक दिया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा और शुभम ने अपने प्रेम प्रसंग के चलते मासूम बच्ची की हत्या की थी. दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

CAPTCHA