Asli Awaz

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में मॉल में चाकूबाजी, 6 की मौत, कई घायल, महिला पुलिसकर्मी ने हमलावर को मार गिराया

ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 महीने के बच्चे समेत कई गंभीर रूप से घायल हो गए. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में हमलावर भी मारा गया. घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल की है.

असिस्टेंट कमिश्नर एंथनी कुक ने बताया, ‘संदिग्ध हमलावर मॉल में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे) पर घुसा. इसके बाद वह कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर 3 बजकर 20 मिनट पर वापस आकर लोगों पर हमला कर दिया.’ इस दौरान लोगों ने गोलियों की आवाज भी सुनी.’

सिडनी के पुलिस कमिश्नर एंथनी कुक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमलावर अकेले ही मॉल में घुसा था. उसके साथ कोई और व्यक्ति नहीं था. हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. हमले की वजह के बारे में भी फिलहाल नहीं पता है. टीम जांच कर रही है.’

हमले की जानकारी मिलते ही मॉल पहुंची पुलिस टीम में एक महिला अफसर भी थी. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें देखते ही हमलावर की तरफ इशारा किया. इसके बाद महिला अफसर चुपचाप हमलावर का पीछा करने लगी.

इसी दौरान हमलावर पीछे मुड़ा और उसने महिला पुलिस अफसर की तरफ चाकू तान दिया. महिला अफसर ने तुरंत गोली चला दी, जिससे हमलावर की मौत हो गई. घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को बताया कि महिला पुलिस अफसर ने हमलावर पर 2 से 3 गोली चलाई थीं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को मामले की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा, “हमले में कई लोग मारे गए हैं. उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम पुलिस और वहां मौजूद लोगों को मदद के लिए धन्यवाद कहते हैं.

अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर इतने बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएं नहीं होती हैं. इससे पहले साल 2019 में डार्विन शहर में एक बंदूकधारी ने 4 लोगों की हत्या कर दी थी 2017 में मेलबर्न शहर में एक ड्राइवर ने अपनी कार को फुटपाथ पर चढ़ा दिया था. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं सिडनी में साल 2014 में एक बंधूकधारी व्यक्ति ने 18 लोगों को कैफे में बंधक बना लिया था. 16 घंटे की मशक्कत के बाद बंधकों को छुड़ा लिया गया था. हालांकि, इस दौरान 2 बंधकों और बंधूकधारी की मौत हो गई थी.

CAPTCHA