Asli Awaz

Bajaj CNG Bike Launch Date: हो गया कंफर्म, इस दिन लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG Bike

जो आजतक नहीं हुआ वो अब होने जा रहा है, अब तक आप लोगों ने सिर्फ गाड़ियों में ही सीएनजी ऑप्शन देखा होगा. लेकिन अब दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च होने जा रही है. Bajaj Auto ने कमाल कर दिखाया है और ऐसी बाइक को तैयार कर लिया है जो सीएनजी पर दौड़ेगी. Bajaj Pulsar NS400 के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस बात को इस बात की जानकारी दी है कि आखिर सीएनजी बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा.

जब से CNG Motorcycle की जानकारी सामने आई है तभी से लोग सीएनजी बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि लोगों का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. फिलहाल इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है कि इस सीएनजी बाइक का नाम क्या होगा?

Bajaj CNG Motorcycle Launch Date

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि बजाज की पहली सीएनजी बाइक इसी महीने 18 जून 2024 को भारत में लॉन्च की जाएगी. अब ऐसा लग रहा है कि इस बाइक के आने से महंगे पेट्रोल से राहत मिलेगी. इसके अलावा पेट्रोल की तुलना सीएनजी बाइक के जरिए बेहतर माइलेज मिलने की भी उम्मीद है.

कई बार बजाज सीएनजी बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. टेस्टिंग बाइक में डुअल-फ्यूल सिस्टम का भी संकेत मिला है, जिस तरह से सीएनजी कार में पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन मिलता है, ठीक इसी तरह से बाइक में भी देखने को मिल सकता है.

टेस्टिंग के दौरान नजर आई सीएनजी बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक की झलक देखने को मिली थी. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया जा सकता है.

CAPTCHA