Asli Awaz

बालोद: धारदार हथियार से काट डाला किसान का गला, उसी के खेत में फेंकी लाश, पैर में भी गंभीर चोट के निशान

बालोद में एक किसान को धारदार हथियार से वार कर आरोपियों ने बेरहमी से मार डाला. बताया जा रहा है कि किसान को उसी के खेत में मार कर फेंका गया है. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कोरगुडा ग्राम का है.

मिली जानकारी के मुताबिक किसान के गले और पैर में गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक की पहचान कोरगुडा निवासी फगवा राम (52) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही खेती किसानी से जुड़े सभी मामलों को खंगाला जा रहा है.

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि किसान सीधा-साधा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हमने हर एंगल से जांच शुरू कर दिया है. पुलिस की तीन टीम हत्यारों को पकड़ने के लिए लगी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे.

CAPTCHA