Asli Awaz

बस्तर: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने फिर दिया विवादित बयान, कहा, पुलिस वालों को ‘तीर-धनुष’ से मारो

पूर्व आबकारी मंत्री और बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) का फिर एक विवादित बयान चर्चा में है. इंटरनेट मीडिया में उनका एक विवादित वीडियो प्रसारित हो रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हमारे जंगल नहीं बचे तो कोई नहीं बचेगा. तोंगपाल के पास जंगल कटाई रोकने को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद को मुद्दा बनाते हुए लखमा ने यह बयान दिया है.

पुलिस पर जंगल की कटाई को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए लखमा ने ग्रामीणों से तीर धनुष उठाने को कहा है. ऐसे में इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ेगा. गौरतलब है कि कवासी लखमा ने हाल ही में कहा था, शराब पीओ और पैसे ले लो. वोट कांग्रेस को देना.

प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं बेटे के लिए बहू मांगने गया पर मुझे ही दूल्हा बना दिया. अभी हाल ही में कवासी लखमा ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी की वजह से विधानसभा चुनाव हारने का कारण बताया था. जिसे लेकर भाजपा ने मुद्दा बनाया था.

ऐसे में जाहिर है कि एक फिर इसे भाजपा मुद्दा बनाएगी. वैसे कवासी लखमा विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सवाल उठता है कि कानून व्यवस्था के खिलाफ लोगों को लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काना कहीं से भी कानूनी तौर पर सही कहा नहीं जा सकता है.

CAPTCHA