Asli Awaz

मुंबई में छक्का मारने के बाद लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा बल्लेबाज, हार्ट अटैक से हुई मौत, वीडियो वायरल

Mumbai News: मुंबई के मीरारोड में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत की घटना सामने आई है. कश्मीरा इलाके में एक मैदान में बॉक्स क्रिकेट खेलते समय युवक को दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया. ये सब कैमरे में कैद हो गया है. काशीगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है.

एक कंपनी की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उस कंपनी के युवा एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे थे. उस वक्त युवक एक गेंद को जोर से मारता नजर आता है जिसके बाद वह नीचे गिर जाता है. जैसे ही खिलाड़ी नीचे गिरता है वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी भागे-भागे उसके पास पहुंचते हैं.

महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच के दौरान मौत का एक और मामला सामने आया था. ये मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी. पुणे में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते समय गेंद गुप्तांग में लगने से 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई थी. ये घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. खिलाड़ी को जब गेंद लगती है तो वो बेहोश हो जाता है.

इसके बाद उसके दोस्त उसकी मदद के लिए उसके पास जाते हैं और उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं. बाद में उसे पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया जाता है जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है.

मुंबई में साल 2024 के जनवरी महीने में भी क्रिकेट मैच के दौरान मौत की खबर सामने आई थी. माटुंगा में एक क्रिकेट मैच के दौरान 52 वर्षीय व्यवसायी की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी. ये मैच माटुंगा जिमखाना दादकर मैदान पर हुआ था.

CAPTCHA