Asli Awaz

बेंगलुरु: जय श्रीराम बोलने पर तीन को पीटा, धमका कर कहा- ‘सिर्फ अल्लाह-हु-अकबर बोलो’, चार गिरफ्तार

रामनवमी के दिन बेंगलुरु में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर तीन युवकों को पीटने की घटना सामने आई है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति ‘जय श्रीराम नो, ओनली अल्लाह हु अकबर’ कहता सुनाई दे रहा है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है.

पुलिस के अनुसार पवन कुमार,राहुल और बिनायक निवासी संजीवनीनगर कार से एमएस पल्या इलाके की ओर जा रहे थे. वे जय श्रीराम बोल रहे थे. उनके पास भगवा ध्वज भी था. तभी चिक्काबेट्टाहल्लू इलाके के पास दो बाइक सवार पीछे से आकर कार को रोकते हैं. इन दोनों की पहचान फरमान और समीर के रूप में हुई है.

फरमान कार सवारों से बहस करता है और अल्लाह हु अकबर कहने को कहता है. वह भगवा ध्वज छीनने की कोशिश भी करता है. तब तीनों कार सवार उसका पीछा करते हैं लेकिन फरमान और समीर भाग जाते हैं.

कुछ देर बाद वे फरमान और समीर दो अन्य लड़कों को अपने साथ लेकर आते हैं और कार सवार लोगों को रोककर मारपीट करते हैं. इस दौरान राहुल के सिर पर डंडे से चोट आई. बिनायक के नाक की हड्डी में चोट आई है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन पर जानबूझकर किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने या उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से कुछ शब्दों का इस्तेमाल करना, दंगा करने, शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान, खतरनाक हथियारों से चोट पहुँचाना, आपराधिक धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि फरहान और समीर के अलावा अन्य दो आरोपी नाबालिग हैं. हम सीसीटीवी फुटेज चेक रहे हैं कि क्या इनके अलावा भी कोई अन्य शामिल था.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और बेंगलुरु उत्तर से भाजपा के लोकसभा कैंडिडेट और शोभा करंदलाजे ने बुधवार रात पीड़ितों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और मामले की निंदा की.

CAPTCHA