Asli Awaz

जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, कहा- सनातन और राम किसी पार्टी की जागीर नहीं, भाजपा से नहीं था मेरा कोई नाता

दौसा : भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. जो राम को लाए हैं… गाने वाले सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब साफ कर दिया है कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका कभी भी भाजपा से कोई जुड़ाव नहीं था, बल्कि भाजपा के नेताओं से उनके बेहतर संबंध जरूर थे और वो आज भी सनातन और भगवा के प्रबल समर्थन हैं, न कि भाजपा के. आपको बता दें कि कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था. ये गाना काफी फेमस हुआ था.

दरअसल, रविवार को मित्तल दौसा पहुंचे. यहां उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी धाम में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भजन सम्राट ने उनको लेकर चल रही सियासी अकटलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि वो अब जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे. वहीं, आगे चुनाव लड़ने के सवाल पर मित्तल ने कहा कि यह पार्टी का फैसला होगा. पार्टी उन्हें जहां से भी टिकट देगी, वो चुनाव लड़ेंगे. इधर, उनके इस बयान के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में नया मोड़ आ गया है.

बस मन किया कि कांग्रेस से जुड़ना है : उन्होंने आगे कहा कि उनके मन में कांग्रेस ज्वाइन करने का विचार आया. ऐसे में वो अब जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे. हालांकि, कब कांग्रेस ज्वाइन करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब शामिल होंगे तो सभी का पता चल जाएगा. वहीं, उनके द्वारा हरियाणा के पंचकुला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी. ऐसे में टिकट न मिलने की वजह से उनकी इस नाराजगी की खबरें भी चर्चा में रहीं, लेकिन मित्तल ने इन बातों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि उनकी भाजपा से पंचकुला से टिकट को लेकर कोई बात ही नहीं हुई. जैसे हर नागरिक का किसी पार्टी से जुड़ने का मन होता है, वैसे ही मेरा कांग्रेस से जुड़ने का मन है.

कांग्रेस में रहकर करूंगा सनातन को प्रमोट : उन्होंने कहा कि जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे गाना मैंने भाजपा के लिए नहीं गया था. मैंने वो भजन संतों के लिए, सनातनियों के लिए और भगवे के लिए गया था. मैं खुद सनातनी हूं. इसलिए कांग्रेस में जाकर मैं सनातन को प्रमोट करना बंद नहीं करूंगा.

नहीं था कभी भाजपा से जुड़ाव : उन्होंने भाजपा से दूरी बनाने के सवाल को लेकर कहा कि न मैं भाजपा के पहले नजदीक था और न मैं अब नजदीक हूं. सिर्फ भाजपा के लोगों के संपर्क में था, क्योंकि मैं उनके कार्यक्रम करता था. मेरे भजनों को वो सराहते थे. कभी उनके के लिए कोई स्पेशल गाना नहीं बनाया. वहीं, सनातन की बात मैं पहले भी करता था और आगे भी करता रहूंगा.

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह भी राम मंदिर बनवाते तो मैं उनका भी नाम लेता, क्योंकि हमें रामवालों से मतलब है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि अभी कहां से चुनाव लडना है. ये तय नहीं है. पहले ज्वाइन करते हैं और फिर सोचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA