Asli Awaz

छेड़खानी रोकने के लिए पिता ने बेटी की व्हाट्सएप से हटाई DP, मनचलों ने कर दिया कटर से हमला

छत्तीसगढ़ के भिलाई में 6 से ज्यादा मनचले लड़कों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पिता ने अपनी बेटी की वॉट्सऐप डीपी से फोटो हटा दी थी. घायल पिता को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के बैकुंठधाम का है.

घायल जयप्रकाश चौहान ने बताया कि वो हुडको क्वार्टर बैकुंठ धाम वार्ड 33 में रहता है. रोजी मजदूरी का काम करता है. उसने बताया कि कुछ लड़के उसकी बेटी के साथ काफी समय से छेड़छाड़ करते आ रहे हैं. बुधवार शाम को उसने देखा कि वो अपने मोबाइल में उसकी बेटी की फोटो एक दूसरे को दिखा रहे हैं.

इसके बाद पिता घर गया और बेटी के वॉट्सऐप की डीपी से उसकी फोटो हटा दिया. इसके बाद उसने उन लड़कों को फटकार लगाते हुए ऐसा न करने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि मोबाइल से उसकी बेटी की फोटो को हटा दो.

यह बात उन लड़कों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने उस पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया. कटर लगने से जय प्रकाश का सिर फट गया. उसके सिर में कई टांके लगे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

CAPTCHA