Asli Awaz

भोपाल: यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला, 2 बदमाशों ने धारदार हथियार से किया वार, भाई बोले- हमारी किसी से रंजिश नहीं

हमले में कपड़ा व्यापारी और यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी बुरी तरह घायल हो गए. यह देख कुछ राहगीर घायल जोगी को अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर कुल 40 टांके आए हैं.

फेमस यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला हुआ है. दो नकाबपोश बदमाशों ने एक वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

भोपाल शहर के न्यू मार्केट इलाके में यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने हैं. बीते मंगलवार को रात करीब 9:30 बजे वह से घर लौट रहे थे, तभी रोशनपुरा के पास 2 नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला बोल दिया.

हमले में कपड़ा व्यापारी और यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी बुरी तरह घायल हो गए. यह देख कुछ राहगीर घायल जोगी को अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर 40 टांके आए हैं.

अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं है. हालांकि, भीड़भाड़ वाले इलाके में आचार संहिता के दौरान हुई इस वारदात ने शहर की कानून की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

पेशे से व्यापारी और हाल ही में इंस्टाग्राम पर फेमस हुए भूपेंद्र जोगी का दावा है कि उनको दो बार मारने की कोशिश की गई है.

दूसरी बार बचाव करने के चलते हाथ पर भी गंभीर चोट आई है. परिजनों ने दावा किया है कि भूपेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही कोई विवाद है.

CAPTCHA