नेपाल में नुवाकोट जिले के शिवपुरी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. ये हेलीकॉप्टर एयर डायनेस्टी का है. पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर सूर्यचौर पहाड़ी से टकराया था, इस वजह से ये हादसा हुआ है. इसमें चार लोगों की मौत हुई है.
हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी शांति राज कोइराला ने बताया कि शिवपुरी-7 के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि सूर्यचौर पहाड़ी से हेलीकॉप्टर टकराने के बाद ये दुर्घटना हुई. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. भारी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं.
रसुवा के स्याफ्रूबेसी के लिए भरी थी उड़ान
उन्होंने बताया कि एयर डायनेस्टी के इस हेलीकॉप्टर ने रसुवा के स्याफ्रूबेसी के लिए उड़ान भरी थी. हादसे के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर आग लग गई. बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था. हेलीकॉप्टर में कुल 5 लोग सवार थे.
कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे हेलीकॉप्टर
इस हादसे को लेकर त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी बयान आया है. इसमें कहा गया है कि हेलीकॉप्टर को कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे. हाल ही में त्रिभुवन हवाई अड्डे के पूर्वी हिस्से में सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी.