Asli Awaz

बिलासपुर: सेल्सगर्ल पर चढ़ा दी ऑटो, हादसे में युवती की मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार

बिलासपुर में एक ऑटो चालक ने सड़क किनारे मोड़ पर खड़ी युवती पर गाड़ी चढा़ दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती प्राइवेट संस्थान में सेर्ल्स का काम करती थी. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी युवती पर गाड़ी चढ़ाते दिख रहा है. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है.

सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर निवासी संतोष केंवट रोजी-मजदूरी करता है. उसकी बेटी सोमी उर्फ सौम्या केंवट(20) 12वीं तक पढ़ाई के बाद प्राइवेट संस्थान में सेल्स का काम करती थी. वह अपने परिचित के घर पर हरदीडीह में रहती थी. रविवार की सुबह युवती काम पर जाने के लिए निकली थी. दोपहर करीब 12 बजे वह खमतराई चौक स्थित स्कूल के सामने अपने परिचित के युवक के साथ बात करने के लिए रूकी थी. उसी समय टेंट हाउस का मालवाहक ऑटो आया. मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ऑटो को युवती के ऊपर चढ़ा दिया.

इस हादसे में युवती के सिर और चेहरे पर चोटें आई. हादसे के बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए. भीड़ देखकर आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला. युवती के दोस्त व अन्य लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत बताया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. युवती के पिता ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर ऑटो को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

खमतराई के स्कूल के पास हुए इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी ड्राइवर मोड़ पर लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दिख रहा है. वीडियो में ऑटो चालक युवती पर गाड़ी चलाते नजर आ रहा है. वह उसकी मदद करने के बजाए ऑटो छोड़कर भागते भी नजर आ रहा है.

CAPTCHA