Asli Awaz

बिलासपुर: कन्हैया कुमार का विवादित बयान, जनरल डायर-रावण से की पीएम मोदी की तुलना

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी सभा में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार विवादित बयान दिया है. उन्होंने जनरल डायर और रावण से BJP और PM मोदी की तुलना की है. मंच से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए टिप्पणी की है.

उन्होंने कहा कि, सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो, जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार टूट सकता है. यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल कायर को भी देश से भगाया जा सकता है. इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा.

इससे पहले, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि BJP कांग्रेस के बहाने देश पर चोट कर रही है. केंद्र सरकार इस देश के नौजवान और युवाओं के हक पर चोट कर रही है. हमारे ऊपर जितना कीचड़ उछालना है, उछाल लें, लेकिन हकीकत ये है कि कांग्रेस की आड़ में देश पर चोट कर रहे हैं.

कन्हैया ने कहा कि इस देश में एक घंटे में 2 किसान और 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बेरोजगारी कभी नहीं रही. जितनी अभी बेरोजगारी है, उतनी तो अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में नहीं थी.

कन्हैया ने कहा कि इस देश में रोजगार मांगना, महंगाई कम करने की बात करना, महिलाओं को 1 लाख रुपया देना, 30 लाख लोगों को पक्की नौकरी बहाल करना अगर ये BJP को मुगलिया दिखाई देता है, तो मैं वही कहूंगा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.

वहीं कन्हैया कुमार ने बिलासपुर सीट से बाहरी प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि किनारे करते हुए कहा कि आप लोग छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर को बांट दिए. बंटवारे की राजनीति से बचिए. जोड़ने की राजनीति करिए.

बिलासपुर लोकसभा चुनाव में देवेंद्र यादव ने युवा वोटर्स को लुभाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कन्हैया कुमार को बुलाया है. कन्हैया मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भदौरा में जनसभा करेंगे.

इसके लिए प्रदेश महामंत्री और जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने भीड़ जुटाने आठ विधानसभा के पदाधिकारियों को टारगेट दिया है. उन्हें अधिक से अधिक भीड़ लेकर आने के लिए कहा गया है.

बता दें कि कन्हैया कुमार राष्ट्रीय स्तर के वक्ता हैं, जिन्हें सामाजिक, राजनीतिक व समसामयिक विषयों पर गहन अध्ययन और पकड़ है. इसके कारण उन्हें राष्ट्रीय मंचों पर वक्ता के रूप बुलाए जाते हैं.

कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उनकी सभा की तैयारी में युवाओं को जोड़ने में जुटे हुए हैं कहा जा रहा है कि सभा में बिलासपुर के साथ ही मुंगेली, कोटा, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

CAPTCHA