Asli Awaz

डराने लगा है बर्ड फ्लू, अमेरिका के कई राज्यों में मवेशियों को ले रहा है चपेट में

कॉविड-19 से अभी देश ओबरा ही नहीं था की बर्ड फ्लू ने एक बार फिर सबको डरना शुरू कर दिया है. भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से सामने आने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने भी हाल ही में कहा है कि यह एक पशु महामारी बन गया है.

एवियन इन्फ्लूएंजा, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू के रूप में भी जाना जाता है, फिर से खबरों में है – देश के कम से कम चार राज्य: आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और झारखंड पहले ही पोल्ट्री संचालकों को इसके प्रकोप की सूचना दे चुके हैं. अब केंद्र ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है साथ ही इसे फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के सलाह दे चुकी है.
हालाँकि, बर्ड फ़्लू केवल भारत में ही चर्चा में नहीं है – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भी इस समस्या से जूझ रहा है। ये संक्रमण अब अमेरिका के कई राज्यों के मवेशियों में फैल गया है.

एवियन इन्फ्लूएंजा, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू के रूप में भी जाना जाता है, फिर से खबरों में है – देश के कम से कम चार राज्य: आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और झारखंड पहले ही पोल्ट्री संचालकों को इसके प्रकोप की सूचना दे चुके हैं. अब केंद्र ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है साथ ही इसे फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के सलाह दे चुकी है.
हालाँकि, बर्ड फ़्लू केवल भारत में ही चर्चा में नहीं है – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भी इस समस्या से जूझ रहा है. ये संक्रमण अब अमेरिका के कई राज्यों के मवेशियों में फैल गया है.

एवियन इन्फ्लूएंजा ए (H5N1), या बर्ड फ्लू अब तक लाखों पक्षियों को अपना शिकार बना चुका है और पोल्ट्री के बीच छिटपुट प्रकोप का कारण बना है. पिछले कुछ महीनों में, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के कई राज्यों में मवेशियों को चपेट ले चुका है इतना ही नहीं तीन डेयरी कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जो मवेशी से मनुष्य में संक्रमण का पहला मामला है.

CAPTCHA