Asli Awaz

सैम पित्रोदा के विरासत वाले बयान पर भाजपा हुई हमलावर, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा- ये उनका निजी विचार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी घमासान जारी है। एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस चुनाव में आमने-सामने है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर सियासी भूचाल आ गया। उनके इस बयान पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं कांग्रेस ने पित्रोदा के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।

दरअसल, देश में जारी सियासी गर्मी के बीच सैम पित्रोदा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के विरासत टैक्स का जिक्र किया। उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें घेरते हुए कांग्रेस पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। हालांकि कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा करते हुए बयान को निजी बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यहां संविधान है, हमारी कोई मंशा नहीं है। आप उनके विचार हमारे मुंह में क्यों डाल रहे हैं? सिर्फ वोट के लिए वह सब ये खेल खेल रहे हैं।”

वहीं सैम पित्रोदा को लेकर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा, “सैम पित्रोदा मेरे सहित दुनिया भर में कई लोगों के लिए एक गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं। पित्रोदा उन मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से अपनी राय व्यक्त करते हैं, जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं। निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है।”

क्या है पित्रोदा पूरा बयान

उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि, भारत में आपके पास ऐसा नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता। इसलिए लोगों को इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी होगी। मुझे नहीं पता कि आखिर में निष्कर्ष क्या निकलेगा, लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण की बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात करते हैं, जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में।’

 

CAPTCHA