Asli Awaz

भाजपा सरकार ने बनाया रेल दुर्घटना का रिकॉर्ड

आज रीलमंत्री ( रेलमंत्री ) अश्विनी वैष्णव की जुलाई माह की अद्भुत उपलब्धि पर बात करते है। वैसे तो भाजपा सरकार में रेल दुर्घटना कोई नयी बात नहीं है लेकिन अब रील मंत्री ने नया कीर्तिमान रचा है। पिछले 12 दिन में 7 रेल दुर्घटना हुई है।
18 जुलाई को यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा, 19 जुलाई गुजरात के वलसाड में ट्रेन हादसा, 20 जुलाई यूपी के अमरोहा में ट्रेन हादसा, 21 जुलाई राजस्थान के अलवर में ट्रेन हादसा, 21 जुलाई बंगाल में ट्रेन हादसा, 29 जुलाई- बिहार में ट्रेन हादसा, 30 जुलाई झारखंड में ट्रेन हादसा।

बलासोर ट्रेन दुर्घटना अभी देश भूला नही हैं| पुरे 10 साल में लगभग 1100 से अधिक ट्रेन दुर्घटनायें हो चुकी है। और वजह सिर्फ मोदी सरकार की नीतियाँ। रेल बजट ख़त्म करना, फंड में लगातार हो रही कमी, कर्मचारियों की कमी, टेक्नोलॉजी में इन्वेस्ट में कमी , ट्रेनों का निजीकरण और सरकार की उदासीनता| जब आप यह यह ये ख़बर पढ़ रहें होंगे संभव है तब तक ट्रेन दुर्घटना की कोई नयी ख़बर आ जाएगी।
वन्दे भारत का खूब प्रचार प्रसार किया जाता है लेकिन बोगी में पानी लीक की कई वीडियोज सामने आई है जो वन्दे भारत ट्रेन की सच्चाई सामने रखती है।

ये सब होने के बावजूद भी इस बजट में भी रेलवे को इग्नोर किया गया है। भाजपा सरकार बीएसएनएल की ही तरह रेलवे को कमज़ोर करने की साजिश रच रही है, ताकि रेल व्यवस्था का निजीकरण कर अपने मित्रों को सौंप सकें।

जैसे बीएसएनएल के कमज़ोर होने से आज किसे फायदा हो रहा है, ये आप सभी जानते है। Electoral bond में किस टेलीकॉम कम्पनी ने खुद नुकसान झेलते हुए भी भाजपा को मोटा चंदा दिया है ये किसी से छिपा नहीं है।
सरकारी सम्पति को अपने दोस्तों के हाथों सौंपना की ये एक स्क्रिप्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA