Asli Awaz

आरक्षण का अधिकार छीन रही BJP… UPPCS परीक्षा पर बोलीं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रिलिम्स परीक्षा दूसरी बार स्थगित किए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बार-बार परीक्षाएं स्थगित करना, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के जरिये युवाओं का भविष्य बर्बाद करना बीजेपी सरकार की नीति बन चुकी है. बीजेपी युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपी PCS की प्रिलिम्स परीक्षा दूसरी बार स्थगित कर दी गई. UP टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज-2021 की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी छात्र UPPCS की परीक्षा दो दिन में कराने के प्रस्ताव का भी विरोध कर रहे हैं. यूपीपीसीएस की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को कराने पर मंथन चल रहा है.

‘नौकरियां नहीं देकर आरक्षण छीन रही BJP’

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने X पोस्ट के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि, बीजेपी एक तरफ तो युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है. दूसरी तरफ नौकरियां नहीं देकर पिछड़ों, दलितों और वंचितों से आरक्षण का भी अधिकार छीन रही है.’ उन्होंने कहा कि छात्र UPPCS की परीक्षा दो दिन में कराने के प्रस्ताव का भी विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रतियोगी छात्रों का तर्क जायज है कि एक ही परीक्षा दो दिन में होगी तो नॉर्मलाइजेशन की आड़ में स्केलिंग जैसा खेल फिर शुरू होगा. वहीं, यूपी में अधिकारियों की ओर से UPPCS की प्री एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को कराने पर बात चल रही है. छात्रों ने इसको लेकर भी मोर्चा खोल दिया है.

प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि दो दिन की परीक्षा अवधि में नॉर्मलाइजेशन करना पड़ेगा जो उनके हित में नहीं है. उनका कहना है कि पहले स्केलिंग के नाम पर जो खेल होता था वही फिर से नॉर्मलाइजेशन की आड़ में शुरू हो जाएगा.

27 अक्टूबर को होने प्रस्तावित था परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्टूबर को होने वाले पीसीएस प्री एग्जाम को स्थगित कर दिया था. साथ ही जल्द परीक्षा लेने को लेकर नोटिस जारी किया था. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के तहत 220 पदों के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी से 29 जनवरी 2024 तक हुई थी. वहीं, अब दो दिन परीक्षा कराने की चर्चा का विरोध हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA