Asli Awaz

BJP नेता और प्रॉपर्टी डीलर पर गैंगरेप का आरोप, महिला ने सुनाई आपबीती

हरियाणा के हिसार में महिला मेकअप आर्टिस्ट से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप बीजेपी के नेता और एक प्रॉपर्टी डीलर पर लगा है. महिला का कहना है कि घर खरीदने के लिए उसने प्रॉपर्टी डीलर से कॉन्टेक्ट किया. उसे डील के लिए होटल बुलाया गया. वहां फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे गैंगरेप किया गया. वहीं, बीजेपी नेता ने इन आरोपों को गलत बताया है. कहा कि किसी दूसरे प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें फंसाने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, हिसार में पिछले 8 महीने से काम कर रही मेकअप आर्टिस्ट ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने भाजपा के निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मनदीप मलिक और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत पर गैंगरेप का आरोप लगया. बोली- घर दिलाने के बहाने दोनों आरोपी उसे एक होटल में ले गए. वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. इससे उसकी तबीयत खराब होने लगी. चक्कर आने लगे. तब दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.

मंगलवार को युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस होटल में लगे CCTV कैमरे भी खंगाल रही है. उधर, भाजपा नेता मनदीप मलिक ने आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि दूसरा प्रॉपर्टी डीलर जानबूझकर उन्हें फंसा रहा है.

पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया- सर मुझे घर लेना था. इसके लिए मैंने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया. प्रदीप ने मुझे घर दिलाने का वादा किया. प्रदीप सहरावत को मैंने दोबारा फोन किया तो भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाया. उसने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ. प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा. इसके बाद मैं होटल पहुंच गई.

कोल्ड ड्रिंक में मिलाई नशीली दवा

युवती का आरोप है कि यहां भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी. इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया. दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. भाजपा नेता ने फिर उसे धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में हैं. बोला- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. जो करना है कर लो.

बीजेपी ने कही ये बात

उझर, बीजेपी नेता मनदीप मलिक ने कहा- मेरा इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है. प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसे लेकर दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था. इस बारे में प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे पक्ष की पंचायत भी हुई थी. इस पंचायत में मुझे भी बुलाया गया था. साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है. मैं तो इस लड़की को जानता तक नहीं हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA