Asli Awaz

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- बदल गया जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा, कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी, इन्हें घर बैठाना है

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने इंडी एलायंस के नेताओं के नाम लेकर उन पर परिवार की पार्टियां होने का आरोप लगाया. उन्होंने कमलनाथ को लेकर भी कहा- आप बताइए कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी है या नहीं. ऐसी परिवार की पार्टियों को घर बैठाना है. छिंदवाड़ा में भी बैठाना है. छिंदवाड़ा में बदलाव लाना है. ‘बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा’

जेपी नड्डा छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान पर बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- इंडी एलायंस के लोग हताशा में हैं. बौखला गए हैं. इन्हें अपनी हार सामने दिख रही है. ये घमंडिया एलायंस सिर्फ दो बातों का है. एक भ्रष्टाचारियों को बचाओ. दूसरा- अपने परिवार को बचाओ.

जेपी नड्डा ने कहा- 10 साल पहले राजनीति होती थी जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर, क्षेत्रवाद के आधार पर, अगड़ा-पिछड़ा, उत्तर-दक्षिण के नाम पर कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया. मोदी ने राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति का ढर्रा, राजनीति का तौर तरीका ये सब बदल डाला. अब राजनीति हो रही है वो विकासवाद की हो रही है.

इससे पहले जेपी नड्‌डा मध्यप्रदेश के सीधी के बेहरी में जन सभा को संबोधित किया. नड्‌डा ने कहा, कांग्रेस के जमाने में पनडुब्बी घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला हुआ, हेलिकॉप्टर वेस्टलैंड घोटाला, 2जी 3जी का घोटाला हुआ. कांग्रेस ने न अंतरिक्ष छोड़ा, धरती छोड़ी न पाताल छोड़ा, तीनों लोक में घोटाला किया. I.N.D.I. घमंडिया गठबंधन में सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इकट्‌ठा हो गए. इनके आधे नेता बेल पर हैं या जेल में हैं.

CAPTCHA