Asli Awaz

गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा माता शब्द से कर रही भी गद्दारी

गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा माता शब्द से भी गद्दारी कर रही है। विष्णुदेव ना आदिवासियों के हुए ना गौवंश के हो सके, सरकार आने के बाद दुर्भावनावश गौठान तो बंद कर दिए अब गौवंश सड़कों पर बेमौत मर रही हैं। घटनाएं इतनी भयावह रूप ले चुकी है कि उच्च न्यायलय को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। आज बलौदाबाजार के पलारी में 22 गायों का शव मिला जिन्हे यहां लाकर डाला गया है।

तिल्दा में डंपर ने 18 गायों को रौंद दिया था
बलौदाबाजार के लवन ग्राम मरदा में 30 गायों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई
बिलासपुर सिलपहरी नेशनल हाइवे में 9 गायों की दुर्घटना में मौत
कोरिया में एक सप्ताह में 12 गौवंश की सड़क दुर्घटना में मौतसड़कों पर मौत मंडरा रही है। दुर्घटना में गौ वंश खत्म हो रहा है दूसरी तरफ आम जन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। किसान के फ़सल भी सुरक्षित नहीं है। गौवंश की हत्या का मुकदमा भाजपा की निकम्मी सरकार पर चलना चाहिए।
किसानों को हो रहें नुकसान की भरपाई भाजपा सरकार को करनी चाहिए। गौतस्करी की घटनायें बढ़ी है। आज  16 अगस्त को कांग्रेस पार्टी गौवंश के सम्मान, सुरक्षा के लिए सभी जिला एवं ब्लॉक में गौ सत्याग्रह कर में एसडीएम कार्यालय घेराव किया और ज्ञापन सौंपा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA