रायपुर, 10 अप्रैल (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के उरला थानाक्षेत्र में एक युवक की लहुलुहान लाश मिली है। युवक के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिली है साथ ही पास में बीयर की टूटी हुई बोतलें मिली है। पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार बुधवार सुबह रायपुर के उरला थानाक्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक की लाश देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची उरला पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान विजय यादव पिता रामाशंकर यादव उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। युवक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले है तथा पास मे ही बीयर की टूटी हुई बोतलें पड़ी मिली है। पुलिस को आशंका है कि मृतक के सिर पर बीयर की बोतल मारकर उसकी हत्या की गई। बताया जाता है कि मृतक सरोरा स्थित बारदाना बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि विजय मंगलवार रात घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला था जो वापस नही लौटा। और अगले दिन उसकी लाश मिली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।