Asli Awaz

बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि दोनों पुलिस मुखबिर हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मंगलवार को एक छात्र सहित तीन लोगों को अगवा कर लिया था. इनमें दो की हत्या माओवादियों ने कर दी जबकी अपहृत छात्र को छोड़ दिया है.

मुखबिरी के शक में की हत्या: दरअसल, ये पूरी घटना बीजापुर जिले के मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र की है. यहां के जप्पेमरका गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया था. इसके बाद नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दोनों की हत्या कर दी. जबकी छात्र को छोड़ दिया है. मृतकों की पहचान माडवी सुजा और पोडियाम कोसा के रुप में हुई है. नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने दावा किया है कि ”मृतक दोनों ग्रामीण मुखबिरी का काम करते थे”.

जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस पूरे घटना की जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी के भाई की हत्या मुखबिरी के शक में कर दी थी. आए दिन नक्सलगढ़ में निर्दोष ग्रामीणों की हत्या मुखबिर होने के शक में नक्सली कर रहे हैं. नक्सलियों की इन कायराना करतूतों से गांव वाले परेशान हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA