Asli Awaz

बलौदाबाजार: लापता छात्र की नहर में मिली लाश, शॉर्ट पीएम में मौत की वजह संदिग्ध

बलौदाबाजार। रविवार शाम से गायब नाबालिग का शव पलारी के नहर में मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग रविवार शाम 4 बजे से गायब था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह संदिग्ध बताया है। जिसके बाद अब बच्चे की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि हत्या की आशंका जताई जा रही है। बच्चे की पहचान रूपेश कुमार पिता दिलीप कनोजे (14 साल) के रूप में हुई है। महामाया चौक वार्ड 4 पलारी निवासी बालक रूपेश कुमार कक्षा 8वीं का छात्र था। वह रविवार शाम करीब 4 बजे से घर से गायब हो गया था।

सोमवार लवन शाखा मुख्य नहर में पुलिया से 200 मीटर दूर पलारी टीन कपाट शनि मंदिर के पास छात्र की लाश मिली। पलारी थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। रविवार को परिजनों ने बच्चे के गुम होने की सूचना पलारी थाने में की थी।

सोशल मीडिया में गुम होने की सूचना से हुई पहचान

वहीं रविवार को बच्चे के गुम होने के बाद शहर के सोशल मीडिया में बच्चे की गुम होने की सूचना उसकी तस्वीर के साथ लगातार चल रही थी। जब नहर में एक बच्चे की लाश मिलने की खबर मिली तो लोगों ने बच्चे की शिनाख्त कर ली। इसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को और फिर पुलिस को दी गई। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।

CAPTCHA