Asli Awaz

द्वारका के DPS स्कूल में बम की धमकी मिली, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान

दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकी दी गई है. इस बार द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी मिली है. यह धमकी स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई है. दिल्ली पुलिस स्कूल में तलाशी ले रही है. अब तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है.

इससे एक दिन पहले गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में बम होने की सूचना मिली थी. वहीं बुधवार सुबह द्वारका के डीपीएस स्कूल में बम की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और बॉम्ब स्क्वाड भी मौजूद है और स्कूल के एक-एक कमरे की तलाशी ली जा रही है. जानकारी के अनुसार द्वारका सेक्टर 3 स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बम होने का ईमेल स्कूल प्रशासन को मिला, ईमेल मिलने के बाद स्कूल में हडकंप मच गया जहां मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

वही आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने स्कूल में आए बच्चों को भी वापस घर भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे दमकल विभाग को जानकारी दी गयी डी सी पी द्वारका, अंकित सिंह के मुताबिक, सभी क्लास और पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. पुलिस पूरे स्कूल को खाली कराकर एक-एक जगह की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कई टीम उसे ईमेल को भी वेरीफाई कर रही है जो ईमेल स्कूल प्रशासन को भेजा गया और उसके द्वारा बम रखे होने की जानकारी दी गई. पुलिस आईपी ऐड्रेस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मेल भेजने वालों का पता लग रही है कि आखिर ये मेल किसने भेजा. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में भी बम की कॉल के बाद पूरे अस्पताल को खाली करा कर जांच की गई बाद में यह फर्जी कॉल निकली. पुलिस प्रशासन अब स्कूल में बम की जानकारी के बाद कोई रिस्क नहीं ले रही और सफलता से जांच की जा रही है.

CAPTCHA