Asli Awaz

बोटाद: गढडा गोपीनाथजी देव मंदिर के मंदिर बोर्ड की 6 सीटों पर कल होगा चुनाव, तैयारियां पूरी

बोटाद में गढडा गोपीनाथजी देव मंदिर के मंदिर बोर्ड की 6 सीटों पर कल चुनाव होगा. गोपीनाथजी देव मंदिर ट्रस्ट के प्रशासन के 5 साल पूरे होने पर, ट्रस्ट की योजना के अनुसार मंदिर बोर्ड के चुनाव कल होंगे. जिसको लेकर प्रशासनिक तंत्र ने सभी तैयारियों को अंतिम मंजूरी दे दी है. मंदिर बोर्ड चुनाव में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

जिला पुलिस प्रमुख के मार्गदर्शन में 5 DSP, 8 PI, 14 PSI, 260 पुलिस और लगभग 200 होम गार्ड जीआरडी कर्मियों की तैनाती की व्यवस्था की गई थी. गढडा मंदिर साधु प्रभाग में 25,197 मतदाता हैं, जिसमें 132 पार्षद प्रभाग के 76 मतदाता शामिल हैं. चुनाव में कुल 31 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. गोपीनाथजी देव मंदिर चुनाव में देव पार्टी और आचार्य पार्टी के बीच जंग होगी

CAPTCHA