पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा क्षत्रिय समुदाय के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणियों को लेकर गढ़डा तालुका के क्षत्रिय गिरसदार राजपूत समुदाय में काफी गुस्सा है. गढडा के क्षत्रिय गिरासदार राजपूत समाज ने बस स्टैंड रोड से मामलतदार कार्यालय तक रैली निकाली.
गढडा शहर और तालुक के क्षत्रिय गिरासदार राजपूत समाज के नेताओं ने एक रैली आयोजित की और गढडा मामलतदार को ज्ञापन सौंपा.
रैली में गढडा शहर और गढ़ाली, चिरोदा, वनाली, बोडकी, अलमपार, ईश्वरिया, नितापम सहित गांवों के क्षत्रिय समुदाय के नेता शामिल हुए.
गढ़ड़ा क्षत्रिय समाज ने राजकोट लोकसभा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला की टिकट उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.