Asli Awaz

बोटाद: ‘आप’ में टूट, शहर अध्यक्ष, महासचिव और अन्य नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, आने वाले दिनों में अन्य AAP कार्यकर्ता भी भाजपा में होंगे शामिल

बोटाद आम आदमी पार्टी में आज टूट देखने को मिली. जिला भाजपा कार्यालय में आप के नगर अध्यक्ष, महामंत्री, विधानसभा संगठन मंत्री समेत अन्य कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए. जिला भाजपा अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में सभी ने केसरियो खेस पहना. आप छोड़ने वाले अध्यक्ष ने बयान दिया कि जब मोदी विकास कार्य कर रहे हैं और विपक्ष कोई काम नहीं कर रहा है तो वह बीजेपी में शामिल हुए हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में भर्ती मेला देखने को मिल रहा है. बोटाद जिले में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. गढ़ा रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष मयूर पटेल, महामंत्रियों और भाजपा नेताओं, आप शहर अध्यक्ष कालूभाई राठौड़, महामंत्री ओधभाई धांधल, विधानसभा संगठन मंत्री उम्मेदसिंह गोहिल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुरीबेन सकारिया और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केसरियो खेस पहना और अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए.

‘आप’ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कालूभाई राठौड़ और जिला बीजेपी अध्यक्ष ने बयान दिया है कि उन्होंने बिना किसी प्रतिबद्धता के केसरियों की कमान संभाली है. तो कालूभाई राठौड़ ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों में रुचि है. जब बोटाद में आप विधायक होने के बावजूद विकास कार्य नहीं हुए हैं. बीजेपी के विकास कार्यों की वजह से ही आज हमने आम आदमी पार्टी को छोड़कर इसकी पहल की है और आने वाले दिनों में अन्य नेताओं ने भी ‘आप’ छोड़ने का संकेत दिया है.

CAPTCHA