Asli Awaz

बॉयफ्रेंड ने डैम बुलाया और दोस्तों के हवाले कर दिया: छत्तीसगढ़ में 20 साल की युवती से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया; इनमें 3 नाबालिग आरोपी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला इलाके में 20 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर दुलदुला पुलिस ने गैंगरेप में शामिल पीड़िता के प्रेमी समेत 3 बालिग और 3 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की बात कबूल कर लिया है. वहीं गैंगरेप में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ रेप की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर दुलदुला पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, यह पूरी घटना 26 और 27 मई की है जहां केरल से अपने गांव वापस आई युवती को उसके प्रेमी ने मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. अगले दिन शाम को युवती के प्रेमी रसल कुजूर ने अपने दोस्तों को भेजकर उसे गांव के डैम में मिलने के लिए बुलाया जहां पहले से वह मौजूद था. युवती के वहां पहुंचने के बाद प्रेमी के 2 बालिग और 3 नाबालिग दोस्तों ने बारी बारी से रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम का उन्होंने वीडियो भी बना लिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
इस घटना के बाद पीड़िता अपनी सहेली के घर पहुंची और अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता दुलदुला थाना पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. यहां उसने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी रसल कुजूर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है.

CAPTCHA