पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में जमीन हड़पने के शिकार हुए लोगों के लिए CBI ने मेल [email protected] बनाई है. जांच एजेंसी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मेल ID बनाई है.
CBI के अधिकारी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को बताया कि जमीन गंवाने वाले पीड़ित इस मेल ID पर अपनी शिकायत भेजेंगे. शिकायतों के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से लोगों के बीच मेल ID के प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई है.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार (10 अप्रैल) को संदेशखाली मामले की जांच CBI को सौंपी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि CBI उनकी निगरानी में जांच करेगी और उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी. मामले की अगली सुनवाई अब 2 मई को होगी.