Asli Awaz

चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ के कपाट खुले, CM धामी भी पहुंचे, शून्य डिग्री तापमान के बीच गौरीकुंड में 10 हजार श्रद्धालु मौजूद

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गई है. केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे खोले गए. हजारों तीर्थ यात्रियों के साथ CM पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे.

केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी आज ही खुलेंगे. जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे.

इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है. इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

पिछले साल यह आंकड़ा 7 से 8 हजार के बीच था. यहां करीब 1500 कमरे हैं, जो भरे हुए हैं. पंजीकृत 5,545 खच्चर बुक हो चुके हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1788770115116269822?t=Rt2HctOPtZwg0j6EffulgQ&s=19

हरिद्वार और ऋषिकेश में 15 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच चुके हैं. चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने दर्शन किए थे.

केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय के मुताबिक 9 मई की शाम 4 बजे जब बाबा के पंचमुखी डोली केदारधाम पहुंची, उस वक्त 5 हजार लोग मौजूद थे.

https://twitter.com/ANI/status/1788769888644812896?t=OttZUYitonGwy1tX_CgNBQ&s=19

उधर, कल दोपहर 12 बजे मां गंगा की डोली शीत कालीन प्रवास मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी. डोली भैरव घाटी रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी. आज सुबह 6:30 बजे डोली धाम के लिए फिर रवाना हुई है. आज 12:25 बजे मां गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे.

पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोग पहुंचने से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थीं. इसी से सबक लेते हुए उत्तराखंड पुलिस और पर्यटन विभाग ने पहली बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या सीमित कर दी है. पिछले साल चारों धामों में रोजाना 60 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचे रहे थे.

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार लोग बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री तो 11 हजार लोग गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे. यानी चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग दर्शन करेंगे.

CAPTCHA