Asli Awaz

छत्तीसगढ़: बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा

रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. इससे पहले 14 लोगों की मौत होने की सूचना थी.

हादसें में 15 लोग घायल हुए हैं. इनमें 10 की हालत गंभीर है. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी थे. कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए हैं.

वहीं केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है. घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है. केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे. हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया गया.

हादसे की खबर मिलने के बाद कर्मचारियों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. ऐसे में एक युवक अपने बड़े पिता जी को ढूंढने के लिए रायपुर एम्स पहुंचा. उसने बताया कि बीएल दुबे जो कि केडिया डिस्टलरी में काम करते हैं, उनका पता नहीं चल रहा है. एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्का लगा रहे हैं.

CAPTCHA