Asli Awaz

बिश्नोई गैंग के निशाने पर छत्तीसगढ़ के कारोबारी: कोयला कारोबारी को 15 गोली मारने वाला था शूटर, CM बोले- अनहोनी होने से पुलिस ने रोका

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश के एक कारोबारी की हत्या करने वाले थे। इस गिरफ्तारी ने साफ कर दिया कि, प्रदेश के कारोबारी अब बाहरी राज्यों के गैंग के टारगेट में हैं।

पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देकर गैंग वसूली का रैकेट शुरू करना चाह रहे थे। 26 मई को रायपुर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस और झारखंड के अमन साव गैंग के 4 शूटरों को 72 घंटे के खुफिया ऑपरेशन के बाद भाठागांव के एक होटल से गिरफ्तार किया।

CM बोले- अनहोनी होने से टीम ने रोका

CM विष्णुदेव साय ने कहा कि कारोबारी को मारने आए लॉरेंस-अमन गैंग के 4 शूटर को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस ने एक बहुत बड़े षड़यंत्र का पर्दाफाश किया है। रायपुर में होने वाली एक बड़ी अनहोनी टल गई। हमारे पुलिस के जवानों ने घटना घटने से पहले समय रहते पर्दाफाश कर दिया। जब से प्रदेश में हमारी सरकार आई है, तब से सब कुछ ठीक चल रहा है।

राजस्थान का रहने वाला है पप्पू सिंह

रायपुर के रेंज IG अमरेश मिश्रा और SSP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, पकड़े गए शूटरों में पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार है। इसमें पप्पू सिंह बाकी तीन शूटरों का मुखिया है और राजस्थान के पाली का रहने वाला है। पप्पू सिंह और उससे जुड़े शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए भी काम कर चुके हैं।

कारोबारी को 15 गोली मारने वाले थे

पुलिस की जांच में पता चला है कि, लॉरेंस और अमन साव के गैंग का कामकाज देखने वाले मयंक सिंह ने 10 लाख की सुपारी दी थी। इन शूटर्स से कहा गया था कि पूरी मैग्जीन कारोबारी के शरीर में उतारनी है। मैग्जीन पिस्टल में अटैच वो हिस्सा होता है, जिसमें गोलियां डाली जाती है।

आमतौर पर पिस्टल में 10 से 15 गोलियां आती हैं। ये सभी गोलियां कारोबारी को मारने का प्लान था। यानी मर्डर करते वो भी ऐसा कि देखने सुनने वालों डर कर घबरा जाएं। इसी तरह ये झारखंड में भी एक कारोबारी की हत्या करना चाहते थे।

अब कारोबारियों में डर

प्रदेश के जिस कारोबारी की हत्या का प्लान बनाया गया। उसके पास झारखंड में कोयले से जुड़ा 1200 करोड़ का प्रोजेक्ट है। पुलिस ने उस कारोबारी का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है। मगर इस घटना से प्रदेश के कारोबारियों में डर तो है। UP, हरियाणा, झारखंड, बिहार, दिल्ली में कारोबार के सिलसिले में आने-जाने, व्यापार करने वालों में इस गिरफ्तारी और सामने आए तथ्यों ने डर बढ़ा दिया है।

कौन है लॉरेंस का शूटर जो रायपुर में हुआ गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, पप्पू सिंह बदमाश बिश्नोई गैंग का भरोसेमंद है। अरेस्टिंग के बाद आरोपी पप्पू सिंह ने पुलिस को बताया कि, कारोबारियों की रेकी करने के लिए देवेंद्र सिंह और मुकेश कुमार भट को बाइक राइडर बनाकर रायपुर भेजा था। जिससे किसी को शक न हो। इसके अलावा गली-मोहल्ले के बीच से बड़ी आसानी से भागने का रास्ता भी मिल जाए। इन दोनों आरोपियों को बस से रायपुर भेजा गया था।

इन चारों शूटरों में से एक रोहित स्वर्णकार बोकारो झारखंड का रहने वाला है। कारोबारियों की हत्या के लिए रोहित को पिस्टल मध्यप्रदेश के इंदौर के पास सेंधवा से मिली थी। यहां उसे एक लोडेड मैगजीन भी उपलब्ध कराई गई थी। रोहित ने लौटते के दौरान हथियार लेकर उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए, फिर ट्रेन से रायपुर पहुंचा था।

CAPTCHA