Asli Awaz

छत्तीसगढ़: सेंसेटिव बूथों के लिए तैनात होगा चॉपर, निर्वाचन आयोग ने कहा- नक्सली अटैक करेंगे, EVM लूटेंगे तो मतदानकर्मियों को निकालेंगे सुरक्षित

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ के बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसे देखते हुए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है. वहीं आपात स्थिति और नक्सली हमले से निपटने के लिए पहली बार हेलिकॉप्टर और चॉपर की वहीं तैनाती होगी.

मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा. निर्वाचन आयोग प्रथम चरण के लिए 1961 मतदान केंद्र बनाएगा. इसमें 196 संवेदनशील हैं. वहीं सर्वसम्मति से 235 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है.

निर्वाचन आयोग को आशंका है कि संवेदनशील केंद्रों पर नक्सली हमला कर सकते हैं. या फिर मतदान पेटी लूटने की कोशिश करेंगे. ऐसे में कर्मचारियों और जवानों को हेलिकॉप्टर और चॉपर से सुरक्षित निकाला जाएगा. ये 24 घंटे संवेदनशील बूथों से नजदीक ही तैनात रहेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र में 17 नवंबर 2023 को वोटिंग हुई थी. मतदान होने के बाद लौट रही पोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में ITBP के हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हो गए थे.

नक्सली हमले के बाद भी सुरक्षाकर्मी पोलिंग टीम और EVM को सुरक्षित गरियाबंद लेकर पहुंचे थे. इस हमले से सबक लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में हेलीकाप्टर और चॉपर को मतदानकर्मियों-सुरक्षाकर्मियों के लिए आरक्षित रखने का फैसला लिया है.

पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में है. इन प्रत्याशियों के भाग्य 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता तय करेंगे. बस्तर लोकसभा सीट में जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र आता है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 68 हजार 88, पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 197 और थर्ड जेंडर मतदाता 52 हैं.

CAPTCHA