प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. वे इन दो दिनों में 3 बड़ी चुनावी सभा करेंगे. 23 अप्रैल को PM की जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और धमतरी में सभा होगी. वहीं अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे.
इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट प्लान और एडवाइजरी जारी कर दी गई है. खास बात यह है कि PM मोदी 23 अप्रैल की रात रायपुर में राजभवन में गुजारेंगे. संभवत: वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो छत्तीसगढ़ के राजभवन में रुकेंगे.
धमतरी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे. शाम 6 से 8 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से GE रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे.
वहीं 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी रूट से वापस माना विमानतल पहुंचेंगे और अंबिकापुर जाएंगे. इस तरह पीएम मोदी करीब 21 घंटे प्रदेश में गुजारेंगे. लिहाजा एयरपोर्ट से राजभवन तक पूरे रूट में यातायात प्रभावित रहेगा.
रायपुर पुलिस ने फ्लाइट के मुसाफिरों को असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक 23 अप्रैल को फ्लाइट नंबर 6E801, 6E885, 6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN और 6E2794/287J से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए, घर से एक्स्ट्रा समय लेकर निकले.
इसी तरह 24 अप्रैल को भी फ्लाइट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए, घर से एक्स्ट्रा समय लेकर निकले.
*इस रुट को कर सकते है फॉलो*
एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.
• माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ी नाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैंप से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर एयरपोर्ट में एंट्री कर सकेंगे.
• जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर एयरपोर्ट में एंट्री कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक वे रायपुर से प्लेन से रायगढ़ स्थित जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे. वे 10.35 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और 10.45 बजे को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.
अंबिकापुर में पीएम मोदी के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. SPG के अधिकारियों की निगरानी में चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. 24 अप्रैल को अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है.
इस आदेश के तहत यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी प्रकार के विमान उपकरणों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान किसी भी रूप में हवाई फोटोग्राफी, वीडियो-ग्राफी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 और कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पीएम मोदी की सभा के लिए पीजी कॉलेज ग्राउंड में तैयारी की जा रही है. सोमवार को पूर्व मंत्री और भाजपा कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल के साथ मंत्री रामविचार नेताम ने मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. यहां मंच के साथ ही बैठक व्यवस्था के लिए डोम लगाया जा रहा है. पूरे मैदान में बैरिकेडिंग की जा रही है. चुनावी सभा में बीजेपी ने करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई है.
एसपीजी के अधिकारियों ने सोमवार को भी हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर में ट्रायल रन एवं लैंडिंग की. SPG की टीम की निगरानी में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. IG अंकित गर्ग, सरगुजा SP विजय अग्रवाल, बलरामपुर SP डॉ. लाल उमेद सिंह ने तैयारी और सुरक्षा उपायों की जांच की.
*राजभवन के चारों तरफ रास्ते रहेंगे बंद*
प्रधानमंत्री के राजभवन में ठहरने के दौरान आसपास चारों ओर इन मार्गों में सामान्य आवाजाही बाधित रहेगी.
• कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
• खजाना चौक से राजभवन की ओर
• पुराना PHQ तिराहा से राजभवन की ओर
• बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
• बंजारी चौक से राजभवन की ओर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर राज भवन तक पुलिस के करीब 650 से ज्यादा जवान सड़क में तैनात होंगे. सोमवार को इन जवानों को रायपुर ट्रैफिक एडिशनल ऑफिस में कल के कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल कराई गई. जिसमे PM सुरक्षा से जुड़ी ड्यूटी और अन्य कई बिंदुओं के बारे में चर्चा की गई.