Asli Awaz

छिंदवाड़ा: गाय की निर्मम हत्या, गाय ने मां को मारा, बेटे ने कुल्हाड़ी से गाय को मौत के घाट उतारा,आरोपी फरार

चौरई थाना क्षेत्र के सलखनी ग्राम में एक युवक ने गाय की हत्या कर दी है. हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह आरोपी की मां गाय को रोटी खिला रही थी इसी दौरान महिला को गाय ने मार दिया. इस बात से गुस्साए आरोपी ने कुल्हाड़ी गाय के सिर पर मार थी.

चौरई के सिलखनी में आज सुबह आरोपी रजनीश की मां गाय को रोटी खिलाने गई थी. रोटी खिलाने के दौरान गाय ने अचानक मां को मार दिया. इस बात से रजनीश इतना क्रोधित हो गया कि उसने घर से कुल्हाड़ी निकाली और गाय के सिर पर दे मारी. वह गाय पर लगातार कुल्हाड़ी से हमला करते रहा. जब तक गाय ने दम नहीं तोड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने रजनीश के लगातार हमलों से मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी रजनीश शर्मा पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.

बताया जा रहा है कि एक महीने बाद गाय बछड़े को जन्म देने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही आरोपी ने गाय की हत्या कर दी. गाय की हत्या के बाद गांव में लोग आक्रोशित हो रहे है.

CAPTCHA