Asli Awaz

बिहार की जेल में चीनी नागरिक ने किया सुसाइड, गैरकानूनी तरीके से भारत में हुआ था दाखिल

अवैध रूप से भारत में दाखिल होने के आरोपी एक चीनी नागरिक की मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की जेल में मौत हो गई. जेल अधिकारियों के मुताबिक, इसी विदेशी नागरिक ने जेल में आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

बिहार पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक चीन के शांडोंग प्रांत का रहनेवाला था. उसकी पहचान ली जियाकी के तौर पर हुई है. 6 जून को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास वीजा सहित वैध यात्रा दस्तावेज नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि उस चीनी नागरिक के पास से चीन का नक्शा, एक मोबाइल फोन और चीन, नेपाल और भारत की करेंसी बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि इस मामले में विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया था. और बाद में उसे जेल भेज दिया गया था और अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में रखा गया.

अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 7 जून को वह जेल के अस्पताल के शौचालय में घायल और बेहोश पाया गया था, जब उसने टूटे हुए चश्मे से अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को काटने का प्रयास किया था.

जेल अधिकारियों ने उसे तुरंत श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर में स्थानांतरित कर दिया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

CAPTCHA