Asli Awaz

गुजरात: हिस्ट्रीशीटर संग CID की महिला कांस्टेबल कर रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने नाके पर रोका तो…

बीती रात पुलिस को शर्म कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें पूर्वी कच्छ के भचाऊ इलाके में शराब तस्करों और पुलिस के बीच एक घटना हुई. सूचना के आधार पर चोपड़वा पुल के पास नाकेबंदी कर निगरानी में लगी पुलिस वैन पर शराब तस्कर ने कार चढ़ा कर कुख्यात शराब तस्कर को जान से मारने का प्रयास किया. अफरा-तफरी का माहौल बन गया क्योंकि आरोपी की कार रुकने के बजाय पुलिस के काफिले से टकरा गई, हालांकि सतर्क पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में कार पर एक राउंड फायरिंग की.

इतना ही नहीं, पुलिस को कार की खिड़कियां तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. क्योंकि पुल के नीचे छोड़े गए तारकोल से अवैध शराब का तस्कर नहीं निकला. गांधीधाम सीआईडी क्राइम में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल को भी थार से अंग्रेजी शराब के साथ उठाया गया था. भचाऊ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

भचाऊ पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, कल रात अरसा के बड़े चिरई गांव के 30 वर्षीय बूटलेगर युवराजसिंह राजेंद्रसिंह जाडेजा के खिलाफ निषेधाज्ञा के 16 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 4 अपराधों में उसे गिरफ्तार किया जाना बाकी है, एलसीबी और भचाऊ पुलिस टीमें उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थीं. मामले में एलसीबी ने भचाऊ पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आरोपी सफेद रंग की कार लेकर विपरीत दिशा से गांधीधाम की ओर जा रहा है. भचाऊ पुलिस ने हाईवे पर चोपड़वा पुल के पास आरोपियों को पकड़ने के लिए निगरानी लगा रखी थी.

इसी दौरान सफेद थार आती दिखी तो पुलिस ने हाथों और लाठियों से उसे रोका, लेकिन कार रोकने की बजाय ऑन ड्यूटी पुलिस पर जान से मारने की कोशिश की गई. हालांकि, आरोपी युवराज सिंह और उनके साथ कार में सवार गांधीधाम सीआईडी क्राइम की 34 वर्षीय महिला कांस्टेबल नीता वाशराम चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

 

CAPTCHA