Asli Awaz

CJI डीवाई चंद्रचूड़ हमें न्याय दे पाएंगे…पीएम मोदी की गणेश पूजा पर विपक्ष हमलावर

बीजेपी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पीएम मोदी और CJI डीवाई चंद्रचूड़ की गणेश महोत्सव के दौरान आरती करते हुए तस्वीरें शेयर की गईं, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है. जहां संजय राउत से लेकर संजय सिंह तक ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला. बीजेपी नेता बीएल संतोष ने तंज कसते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कल की एक पूजा और आरती ने देशभर के कई लोगों की नींद , सुबह की वॉक और चाय नाश्ता बिगाड़ दिया’

उनकी इस पोस्ट पर आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया और कहा कि BL संतोष ने साफ कर दिया कि BJP पूजा-अर्चना का इस्तेमाल राजनीतिक इस्तेमाल के लिए करती है. कहां इस बात का सपना देखा? पूजा और आस्था पर किसने सवाल उठाया? BJP के लिए पूजा का मतलब राजनीतिक इस्तेमाल करना है. जहां संजय सिंह ने सीधे-सीधे बीजेपी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि BJP पूजा अर्चना का इस्तेमाल राजनीति के लिए करती है. वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी तंज कसते हुए कहा कि ऐसा है कि गणपति उत्सव है, लोग एक दूसरे के घरों में जाते हैं. पीएम मोदी अब तक कितने लोगों के घर में गए. मेरे पास इतनी जानकारी नहीं है.

 

क्या हमें न्याय मिल पाएगा?

उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली में कितनी जगह पर गणेश उत्सव हुआ. हमारे महाराष्ट्र सदन में हुआ. कई जगह होता है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर गए. दोनों ने मिलकर आरती उतारी. हमें यह शंका है कि अगर संविधान के रखवाले राजनीतिक नेताओं से ऐसे मुलाकात करते हैं, तो यह लोगों के मन में डाउट पैदा करता है क्योंकि हमारे महाराष्ट्र केस की सुनवाई सीजेआई चंद्रचूड़ के सामने चल रही है, इसलिए हमें डाउट है कि क्या हमें न्याय मिल पाएगा. क्योंकि पीएम मामले में दूसरी पार्टी हैं. हमारे मामले में दूसरी पार्टी केंद्र सरकार है.

 

CJI डीवाई चंद्रचूड़ को दी सलाह

संजय राउत ने आगे यह भी कहा कि मुख्य न्यायाधीश को इस मामले से खुद को दूर कर लेना चाहिए क्योंकि इस मामले में दूसरी पार्टी के साथ उनके रिश्ते खुलेआम नजर आ रहे हैं. क्या ऐसे में CJI डीवाई चंद्रचूड़ हमें न्याय दे पाएंगे? हमें तारीख पर तारीख मिल रही है और एक अवैध सरकार चल रही है. शिवसेना और NCP इस तरह टूट गई. हमें न्याय नहीं मिल रहा है और पीएम मोदी उन्हें बचाने के लिए महाराष्ट्र की अवैध सरकार में बहुत इंटरेस्ट ले रहे हैं, जो CJI हमें न्याय देने वाले हैं, उनके साथ पीएम का ऐसा रिश्ता है, इसलिए कल महाराष्ट्र के मन में एक डाउट पैदा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA