Asli Awaz

स्कूल में चलते-चलते अचानक गिरा दसवीं का छात्र, हो गई मौत… CCTV में कैद हुई घटना

राजस्थान के दौसा (Dausa) में दसवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र स्कूल में चलते चलते अचानक गिर गया और मौत हो गई. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. जमीन पर गिरने के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

दरअसल, बांदीकुई के पास पंडितपुरा गांव का किशोर यतेंद्र उपाध्याय ज्योतिबा फुले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता था. वह 10वीं क्लास का छात्र था. छात्र अपनी पीठ पर बैग टांगे स्कूल पहुंचा था. जैसे ही वह क्लासरूम में जाने वाला था, तभी गैलरी में वह गिरकर बेहोश हो गया.

छात्र के बेहोश होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. तत्काल स्कूल के स्टाफ ने उसे बांदीकुई अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि डॉक्टरों ने CPR दिया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

10वीं के छात्र यतेंद्र की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसकी वजह से मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग सका. अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो सकती है. जब डॉक्टरों ने छात्र यतेंद्र की मेडिकल हिस्ट्री पता की तो सामने आया कि चार साल पहले हार्ट की समस्या को लेकर उसे जयपुर में एडमिट रखा गया था. ऐसे में छात्र पहले से हार्ट की बीमारी का शिकार रहा था.

CAPTCHA