Asli Awaz

CM के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम, परिवार सहित गर्भगृह में घुसे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पत्नी और अन्य दो लोगों को ले जाने पर अब बवाल मच गया है, क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर में पिछले एक साल से गर्भगृह में सभी के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. आम श्रद्धालु रेलिंग से बाबा महाकाल के दर्शन कर जल्द से जल्द गर्भगृह में सभी का प्रवेश दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को न मानकर कर वीआईपी श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिए जाने से श्रद्धालु नाराज हैं. वैसे इस मामले में कलेक्टर और श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है.

पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि गुरुवार शाम को श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. श्रीकांत शिंदे ने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और उसके बाद बाबा महाकाल की भक्ति में लीन भी दिखाई दिए.

श्रीकांत शिंदे पहुंचे बाबा महाकाल मंदिर

सांसद श्रीकांत शिंदे ने परिवार सहित गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं अब उनके दर्शन करने के फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं. मामले पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि सांसद श्रीकांत शिंदे और उनके परिवार को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं दी गई. यह लोग गर्भगृह में कैसे पहुंचे, इस पर जांच की जाएगी.

50 फीट दूर से बाबा महाकाल के दर्शन

श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था भेदभावपूर्ण है. यहां आम श्रद्धालुओं को 50 फीट दूर से बाबा महाकाल के दर्शन करवाए जाते हैं, जबकि वीआईपी श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन करवा दिया जाता है. शुरुआत से ही ऐसी दर्शन व्यवस्था का विरोध हो रहा है. आखिर सांसद श्रीकांत शिंदे श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में कैसे पहुंचे, इस बात की जानकारी लेने के लिए जब महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ को फोन लगाया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA